Search This Blog

Monday, August 15, 2016

पत्रकारिता का आईना (चकाचाैंध रोशनी का सच)

हम ‪#‎पत्रकार‬ भी औपचारिक रूप से मजदूर ही हैं। अंतर इतना ही है कि एक ‪#‎मजदूर‬ की दिहाड़ी 300 रूपये से शुरू होती है, जबकि #पत्रकार की 50-100 ‪#‎रुपये‬ से. आज की ‪#‎पत्रकारिता‬ पहले जैसी नही रही। आजादी के पहले पत्रकारिता देशभक्ति थी. उस समय के पत्रकार कलम से लिखते उसकी 10 कॉपियाँ बनायीं जाती और गांव की पंचायत में उसे पढ़ कर सुना दिया जाता था. इससे गांव के सभी लोगों को देश के हालात का पता चल जाता था.

आज यह ‪#‎profession_with_passion‬ है. शुरुआत में ही सिखाया जाता है कि हमे पैसे के पीछे नहीँ पैशन के पीछे भागना है। इसलिए नवोदित पत्रकार फ्री में, 100 रुपये में या फिर अपना पैसा लगाकर भी पत्रकार कहलाना पसंद करते हैं. यह ‪#‎लत‬ ऐसी है कि आप अपने घर-बार माँ-बाप को भूल जाते हैं. कई बार पेट की भूख भी.
मुंबई-दिल्ली जैसे महानगरों में मैंने पत्रकारों को 12-15 रुपये के वडा_पांव और #छोले-कुल्चे भी काम चलाते देखा है, क्योंकि ‪#‎रोटी‬ ‪#‎चावल‬ खाने से उनके ‪#‎घरवाले_भूखे‬ रह जायेंगे. कई तो ऐसे भी पत्रकार हैं जो दो रोटी के लिए अपनी प्रतिभा को भी बेचते हैं. मसलन मीडिया हाउस में ‪#‎चाचा_भतीजावाद‬ और ऊपर के ‪#‎ओह्देवालों‬ का ‪#‎महिला_प्रेम‬ उन्हें संस्थान का नौकर भी नहीँ बनने देता. मजबूरन वे किसी ‪#‎एडिटर_की_प्रेमिका‬ (इंटर्न या ट्रेनी) के लिए कॉपी लिखा करते हैं. उसके बदले या तो एडिटर खुद या ज्यादा मेहरबानी हुई तो ‪#‎प्रेमिका‬ के हाथों दिहाड़ी दिलवा देते हैं. वैसे एडिटर उस  ‪#‎अनौपचारिक_पत्रकार‬ से ‪#‎प्रभावित‬ तो बहुत होते हैं. उसे नौकरी पक्की कराने का ‪#‎प्रलोभन‬ भी देते हैं, पर नौकरी पर इसलिए नहीँ रखते कि औपचारिक पत्रकार होते ही कही वह उनके गर्लफ्रेंड की नौकरी न खा जाये. अख़बारों में यह प्रचलन विगत कुछ दिनों में बढ़ा है, पर चैनलों में इसके उदाहरण आसानी से और हर छोटे-बड़े मीडिया हाउस में मिल जायेंगे.
अब अगर ‪#‎औपचारिक_पत्रकारिता‬ की बागडोर संभलनेवाले पत्रकारों की बात करें, तो एक तरफ जहाँ किसी भी प्राइवेट फर्म में 300 रुपये से न्यूनतम दिहाड़ी शुरू होती है, वहीँ मीडिया में 100 रुपये में भी आपको अच्छे टिकाऊ पत्रकार मिल जायेंगे. न उनमें पत्रकारिता की क्षमता कम होगी, न ‪#‎जोश_ओ_जूनून‬ में. फर्क इतना ही होगा कि उसका हाथ पकड़नेवाला कोई चाचा-भैया उस मीडिया हाउस या किसी अन्य में मीडिया हाउस में नहीं होगा...

#‎मजीठिया_वेज_बोर्ड‬ की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब ‪#‎मजीठिया_वेज_बोर्ड‬ की सिफारिश के अनुसार पत्रकारों को सैलरी देने की बारी आयी, तो एडिटर ने अपने हाथ से सभी पत्रकारों से उस फॉर्म पर sign करने सॉरी... अंगूठा लगाने को कहा जिसमे लिखा था "..... हमेँ किसी वेज बोर्ड की सैलरी से मतलब नहीं. हम इसी सैलरी में खुश हैं." सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि उन कागजों को नहीं माना और स्तरीय सैलरी देने का आदेश दिया, पर देश के इस चौथे स्तंभ की जड़ें इतनी खोखली हो गयी हैं कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उस पर फर्क नहीं पड़ता. कुछ एक पत्रकार यदि कंप्लेन करने जाते भी हैं, तो उन्हें अपनों की ही गाली खानी पड़ती है..ऊपर से नौकरी बचा पाना मुश्किल हो जाता है.. अंत में वे या तो कंप्रोमाइज करने को या फिर दूसरे सेक्टर में नौकरी करने को विवश हो जाते हैं.

पत्रकारिता या मुखपत्र

आजकल पत्रकारिता बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट और राज्यस्तरीय पार्टियों का ‪#‎मुखपत्र‬ बनकर रह गयी है. आपने ‪#‎media_cultivation_theory‬ शायद पढ़ी हो. इस थ्योरी का मतलब जो मीडिया दिखायेगा वही आम जनता देखेगी/पढ़ायेगा वही पढ़ेगी. ऐसे में इन मुखपत्रों से जनता का भला हो जाये यह कह पाना उतना ही मुश्किल है, जितना कसाई से बकरे का देखभाल करवाना. हर पार्टी और उनके नेताओं की अघोषित कमाई के हिस्से से ही ज्यादातर मीडिया हाउस खुलते हैं...जैसे ही काला धन सफेद हो जाता है...नेता या पार्टी अपना हाथ उस मीडिया हाउस से खींच लेते हैं और फिर पत्रकार सड़कों की ठोकर खाने को या..चाटूकारिता करने को तैयार हो जाता है.

Thursday, August 20, 2015

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण : Bihar State Sports Authority : कला संस्कृति एव युवा विभाग/बिहार राज्य खेल प्राधिक...

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण : Bihar State Sports Authority : कला संस्कृति एव युवा विभाग/बिहार राज्य खेल प्राधिक...: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण. Bihar State Sports Authority                                   पटेल मैदान, सहरसा में आयोजित जिला स्तरीय महिला ख...

Tuesday, June 16, 2015

क्रिकेट नहीं कुरसी की चिंता


पटना. बिहार के खेल संघ नहीं चाहते कि बिहार में क्रिकेट बहाल हो. वे बस संघ और अपनी कुरसी के लिए काम करते हैं. मंगलवार को कंकड़बाग स्थित शाखा मैदान पर बिहार क्रिकेट बचाओ संघर्ष समिति ने बीसीए के अधिकारियों और खिला
ड़ियों के बीच एक ‘संवाद’ बैठक रखी थी. इसमें क्रिकेट अधिकारियों के अलावा कुछ पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा में क्रिकेट का वनवास झेल रहे खिलाड़ियों ने भाग लिया.


टालमटोल ही करते रहे शर्मा
बीसीए के मानद सचिव अजय नारायण शर्मा से खिलाड़ियों ने कई गंभीर सवाल किये, पर शर्मा हर सवाल पर या तो गोल-मटोल जवाब देकर बचने की कोशिश करते रहे या संघ की बैठक में जवाब देने की बात कहते रहे. हालांकि उनसे जब क्रिकेट के लिए उनके द्वारा कदम उठाने और संघों के बीच के विवाद को खत्म करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें 15 दिन का समय दिया जाये. वे अपने अधिकारियों से विमर्श करने के बाद इसका हल निकालेंगे.

पैसों के हिसाब पर मुकरे
शर्मा से जब खिलाड़ियों ने बीसीए के अकाउंट में आनेवाले धन और उसका खेल के मदों पर होनेवाले खर्च के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया और कहा कि ऐसी बाते सब के सामने नहीं की जाती.

मैदान का रोना
शर्मा ने मंगलवार को भी सूबे में मैदान न होने तथा मौजूद मैदान को बीसीए को न मिलने का रोना रोया, पर खिलाड़ियों ने जब मोइनुल हक स्टेडियम नहीं बुक किये जाने का कारण पूछा तो उन्होंने सारा ठिकरा बिहार सरकार के अधिकारियों पर फोड़ा.

संघों के कार्य प्रणाली पर सवाल
क्रिकेटरों ने आरोप लगाया कि टीम के चयन में पारदर्शिता नहीं बरती जाती. लीग सहित सभी टूनार्मेंट लगातार नहीं होते. लाखों के फंड रहने के बावजूद पैसों की किल्लत का बहाना बनाया जाता है. मैदान की किल्लत का बहाना बनाते है. क्रिकेट को बदहाल करनेवाले क्लब, जिला संघ और अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यहां तक कि खिलाड़ियों का चयन भी पैसा लेकर किया जाता है.
एसोसिएशन आॅफ बिहार क्रिकेट के बारे में खिलाड़ियों ने कहा कि यह संघ सिर्फ मान्यता की बात करता है. पिछले कुछ वर्षों से इस संघ ने भी क्रिकेट मैच नहीं कराये. संघ के अधिकारियों ने अब तक बिहार क्रिकेट की बहाली के लिए कोई बड़ा प्रयास नहीं किया है.

Tuesday, May 21, 2013

दिल की मोहब्बत

मोहब्बत  की इबादत सब करते हैं ..
मोहब्बत  की चाहत सब करते हैं ..
चाहते हैं सब की उनकी चाहत उन्हें मिले ..
पर सच बताना जिनको है इसकी जरुरत ..
हम उन्हें मोहब्बत कब करते हैं   ?



किसी हारे हुए को जिता कर देखो ...
गिरे हुए को उठा कर देखो ..
जिसका कोई न हो दुनिया में ..
उस सर्वहारा पर अपनी मोहब्बत लुटा के देखो। 
 


फिर मिलेगी तुम्हे इतनी मोहब्बत 
न होगी तुम्हे जहाँ से शिकायत ..
और शायद हर कोई जान पाए ..
आँखों को छोड़ दिल  की मोहब्बत ।  
--------------------
सौरभ चौबे --

दो - नयनों की कहानी


बरसों  बाद वो कहानी याद आई ... 
जम गए थे धूल जिन पर ..
वो यादें  पुरानी याद आई ....
वो जो शुरू हुई ...
उठती गिरती पलकों से 
दो - नयनों की कहानी याद आई ..!

Thursday, July 28, 2011

आखिर कब तक जलाएं शहीदों के मजारों पर दिए

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई एक बार फिर आतंक के साये में शहमी हुई है. कागज पर 21 मौतें और 131 घायल, ये नंबर कुछ ऐसे प्रतीत होते है जैसे भगवान को चढ़ावा चढ़ाया जा रहा हो. चढ़ावा तो हमने चढ़ाया पर भगवान को नहीं शैतान को. वह भी पैसों की नहीं इंसानों के. उन रिश्तों के जिसके टूटने के बाद कोई आनाथ कहलाएगा तो कोई बेवा. किसी का साथी मारा तो किसी का हम-दम.

 ठीक 31 महीने पहले 26/११ को जब इन मनुष्य रूपी शैतानो का तांडव हुआ था तब इससे ज्यादा लोगों की आहुति चढ़ी थी. सरकार ने उन हमलों के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था. पर वास्तविकता से सभी वाकिफ है.
हर हमले में सैकड़ों जानो की आहुति, जेहन में डर, घर में भी और बाहर भी. सुबह पति या बेटा घर से निकला तो शाम को सही सलामत वापस आने तक बेचैन घुटती जिंदगी. हर चरमपंथी हमलों के बाद सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देती सरकार और फिर से मौत का नया तांडव. यह है विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का अभिमान.
जबकि एक नजर वर्ष 9/11/2001 में न्यूयॉर्क में हुए हमले पर डाले तो हमले के बाद वहाँ की सुरक्षा इतनी चुस्त दुरुस्त कर दी गई है कि आज तक किसी परिंदे ने पर नहीं मारा और हर चरमपंथी हमले को नाकाम कर दिया गया. 
जबकि हमारे यहाँ एक मात्र जिन्दा पकड़ा गया आतंकी अजमल कसाब आज भी अतिथि की तरह इस ससुराल से उस ससुराल (जेल) घूम रहा है और उसकी खातिरदारी के खर्च का वहन आम जनता को करना पड़ रहा है. वहीँ अमरिका का उदाहरण लें तो उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की तरह ही आतंक का देवता माने जाने वाले ओसामा को भी उसके सर में हीं गोली मारी. उतना ही नहीं उसने सारे अफगानिस्तान और ईराक की हुलिया बिगाड़ दिया.
बेशक इसमें भी हमारे गांधीवादी विचारधारा वाले लोग अपने आप पर गर्व महसूस करें. पर उसका क्या जिसने अपनों को खो दिया. क्या उसके लिए भी हम गाँधी जी की ही नीति अपनाएंगे? किसी ने हमारे एक अपने की जान ली तो हम उसे दुसरे गाल की तरह दूसरा भी न्योछावर कर दे?

आंकड़े बताते हैं कि पिछले 20 बरसों में 13 हमले सिर्फ मुंबई में हो चुके हैं. आख़िर कब तक हम हर हमले में अपनों को मरते देखेंगे और उनके शहीदी की गाथा गाते हुए " आखिर कब जलाएंगे शईदों के मजारों पर दिए"    


Thursday, February 10, 2011

अब आ गया दिन अपनी तहरीर और तकदीर के फैसले का

देश की तकदीर लिखने को तहरीर चौक पर जुटा सिपाही 
अपनी प्राचीन सभ्यता के लिए मशहूर  तथा अनोखे पिरामिडों के कारण विश्व के सात अजूबों में अपना नाम दर्ज करने वाले मिस्र में इन दिनों कहर बरपा हुआ है, सड़को पर विरोध प्रदर्शन हो रहे है, सारा देश एक जुट हो कर अपनी तकदीर, अपने  मुकद्दर और अपनी तहरीर, अपनी आजादी को खुद तय करने पर आमादा है। मिस्र की जनता ने 30 साल से चले आ रहे तानाशाही सरकार को उखार फेंकने की जो कोशिश की है वह विश्व पटल पर लोकतंत्र की जीत के रूप में देखा जा सकता है। मिस्र की जंगे-आजादी ने न सिर्फ मिस्र के पड़ोसी देशों बल्कि पृथ्वी पर अन्य तानाशाही सत्ता से ग्रसित देशों की जनता को भी सर उठा कर जीने तथा भ्रष्ट सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाने को प्रेरित किया है।



मिस्र के हालातों का असर, बहुत सारे देशों में तो दिखने भी लगा है, इनमें जो पहला नाम आता है वह है यमन। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार पिछले दिनों करीब 20 हजार सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आये। उन्होंने शहर के बाब अल यमन इलाके से लेकर तहरीर चौक (यमन में) तक रैली निकली तथा सरकार विरोधी नारे लगाये। गौरतलब है कि मिस्र के जलजले ने यमन में भी आग लगा दी है राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की नींदें उड़ गयी है। 1978 से यमन के राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान अब्दुल्ला सालेह की गद्दी अब खतरे में नजर आ रही है। हलाकि मौके की नजाकत को देखते हुए 2 फरवरी, 2011 को सालेह ने ऐलान किया कि वह वर्ष 2013 में होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। साथ हीं उन्होंने अपने बेटे को सत्ता की बागडोर नहीं सौपने की घोषणा की। सालेह के इन घोषणाओं पर जनता कितना विश्वास करती है यह देखना भी दिलचस्प होगा। यमन के अलावा जिन देशों में सत्ता के खिलाफ जंग की सुगबुगाहट हो रही है उनमें जार्डन और कज्किस्तान प्रमुख हैं। मिस्र में यदि लोकतंत्र की जीत होती है जो कि जानकारों के अनुसार लगभग तय है तो फिर शर्तिया तौर पर विश्व के हरेक तानाशाही सरकार की विदाई तय हो जाएगी।

दिल में सुलगती चिंगारी आग नहीं बल्कि ज्वाला मुखी बन कर फटती है



अब तक मिस्र की जनता ने अपने 300 से ज्यादा भाई-बहनों और बच्चों की आहुति दी है 2003 में भी हुस्नी मुबारक के खिलाफ दंगे भड़के थे लेकिन मुबारक ने बड़े ही चालाकी से उस चिंगारी को आग बनने से रोक दिया। मगर मुबारक यह भूल गए की चिंगारी अगर बहार जली हो तो बुझाई जा सकती है पर दिल में सुलगती चिंगारी आग नहीं बल्कि ज्वाला मुखी बन कर फटती है। और इस बार यह ज्वालामुखी तो एक प्रदेश में नहीं सारे देश में एक साथ भूकंप ले कर आई है। 2003 में न तो मिस्र की जनता एकजुट थी और न हीं विरोधी पार्टियाँ। किन्तु इस बार का मंजर बिलकुल अलग है, विरोधी पार्टियाँ अपनी निजी लाभ-हानि को भूल कर राष्ट्र तथा राष्ट्र की जनता के हक में लड़ते नजर आ रहे हैं। सेना के आला अधिकारी भी जनता के साथ हैं और उन्होंने आम जनता के विरुद्ध कोई भी गलत कदम उठाने से साफ़ इंकार कर दिया है। जंगे-आजादी के रणवीरों ने भी सेना को अपना भाई मन है इस हिसाब से अब वो दिन दूर नहीं जब राष्ट्रपति अपनी गद्दी छोड़ देश से बाहर का रास्ता देखते हुए नजर आयेंगे।  मुबारक के बेटे गमल ने यह कदम पहले हीं उठा लिया था। माना यह जा रहा है कि मुबारक के उतराधिकारी पहले ही देश छोड़कर भाग खड़े हुए और इस समय लंदन में छिप कर रह रहे है।


इतिहास से भविष्य तक का सफ़र

मिस्र की जनता को इस अवसर पर बधाई देते हुए और बाकी राष्ट्र को उनसे सबक लेने की सलाह देते हुए यही कहूँगा : "खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा खुद बन्दे से पूछे बता तेरी रजा क्या है ?" 

 


Tuesday, February 8, 2011

विद्या, बुद्धि, ज्ञान व विवेक की अधिस्ठात्री देवी मां सरस्वती

जय माँ शारदे !
विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के लिए  प्रकृति ने साड़ी तैयारियां कर ली हैं। आज मंगलवार, माघ शुक्ल-पक्ष पंचमी, को बसंत ऋतु का सबसे पावन दिवस माना जाता है क्योंकि आज माँ शारदा हमें ज्ञान के प्रकाश से प्रज्ज्वलित करतीं है। तमसो माँ ज्योतिर्गमय ( माँ तुम मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो ) यही आराधना यही प्रार्थना हम माँ से करते हैं। माँ के स्वागत के लिए कल रात को हीं इन्द्रदेव ने वर्षा कर समूची धरातल को स्वच्छ कर दिया। फूलों और पत्तियों पर परे धूल को साफ़ कर दिया। ठंढ में सिकुर गए प्रकृति के बच्चों को याद दिलाया कि ठंढ ख़त्म हो गयी है और अब वसंत का मौसम आ गया है। खेतों में लहलहाती सरसों के पीले फूलों की अंगराई, बागों में खिले गेंदा और गुलाब की सुगंध और आसमान में उमरते-घुमरते बादल तो कम से कम इसका इशारा तो करते ही हैं।

वसंत में खिलखिलाते फूल
इस अवसर पर मंदिरों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में माँ सरस्वती के पूजन की तैयारियां हो गई हैं। बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों में तथा बड़ों से ज्यादा बच्चों में इस दिन उत्साह ज्यादा देखा जा सकता है। कला साधक माँ शारदा को लुभाने का तथा उनकी वंदना का अपने सामर्थ्य के अनुसार हर कोशिश करते हैं। इस दिन विद्यार्थी विद्या, बुद्धि, ज्ञान व विवेक की अधिस्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा कर उनसे बुद्धि प्रखर होने व वाणी मधुर होने और ज्ञान साधना में उतरोक्तर वृद्धि की कामना करते हैं।

यदि आध्यात्मिक पहलु से देखा जाये तो बसंत पंचमी  अर्थात आज हीं के दिन ब्रम्हाजी के मुख से मां सरस्वती का आविर्भाव हुआ था और लोगों को बोलने की शक्ति मिली थी। इसलिए बसंत पंचमी को विद्या जयंती भी कहा जाता है और इस दिन सरस्वती पूजा का विधान है। इस दिन अभिभावक अपने बच्चों को मंदिर में लेकर आते हैं और बच्चों से किताबों की पूजा के साथ ही लेखनी प्रारंभ करवाते हैं। माना जाता है कि इससे बच्चों में ज्ञान की ज्योत जलती है और बच्चा पढने में तेज होता है इसके आगमन से सबके मन व शरीर में नई शक्ति व ऊर्जा की अनुभूति होती है।








बसंत पंचमी को युवाओं के विवाह बंधन में बंधने के लिए भी शुभ माना जाता है। इस अवसर पर भारत के कई प्राचीन मंदिरों में एक साथ कई युगलों को विवाह बंधन में बांधने की व्यवस्था की जाती है।

बसंत पंचमी से फाग की शुरूआत भी होती है। इस अवसर पर ठाकुर स्वरूपों को अबीर गुलाल से होली खिलाई जाती है। यह क्रम होली तक चलता है।

स्वरूप

माँ सरस्वती के मुस्कान से उल्लास का, दो हाथों में वीणा-भाव संचार एवं कलात्मकता की प्रतीक होता है । पुस्तक से ज्ञान और माला से ईशनिष्ठा-सात्त्विकता का बोध होता है । वाहन मयूर-सौन्दर्य एवं मधुर स्वर का प्रतीक है। इनका वाहन हंस माना जाता है जो कि सफ़ेद रंग के होने के कारण सरलता और शांति का प्रतीक होता है। इनके हाथों में वीणा, वेद और माला कला और साहित्य का बोध कराती है। सिर्फ हिन्दू  ही नहीं मुसलमान और अन्य धर्मों के लोग भी बुद्धी और ज्ञान के लिए माँ शारदा की आराधना करते हैं।





सरस्वती वंदना

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला| या शुभ्रवस्तावृता|
या वीणावरदंडमंडितकरा| या श्वेतपद्मासना||
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभितिभिर्देवैःसदावंदिता|
सामांपातु सरस्वतीभगवती निःशेषजाड्यापहा||

 


विद्या, संगीत, कला
देवनागरीसरस्वती, शारदा, वीणावादिनी
सहबद्धताहिन्दू देवी
आवाससत्यलोक
मंत्रॐ एं सरस्वत्यै नमः
शस्त्रवीणा, जपमाला
पति/पत्निब्रह्मा
वाहनहंस, मोर                                         

मनःशास्त्र के रहस्यों को जानने वाले स्वीकार करते हैं कि व्यायाम, अध्ययन, कला, अभ्यास की तरह साधना भी एक समर्थ प्रक्रिया है, जो चेतना क्षेत्र की अनेकानेक रहस्यमयी क्षमताओं को उभारने तथा बढ़ाने में पूणर्तया समर्थ है । सरस्वती उपासना के संबंध में भी यही बात है । उसे शास्त्रीय विधि से किया जाय तो वह अन्य मानसिक उपचारों की तुलना में बौद्धिक क्षमता विकसित करने में कम नहीं, अधिक ही सफल होती है ।

इस अवसर पर प्रसिद्ध  कवि चिराग जैन जी की चार पंक्तियाँ माँ के चरणों में समर्पित करना चाहूँगा :   
हम सरिता सम बन जाएँ,
कविता-सरगम-ताल-राग के सागर में खो जाएँ।
सात सुरों के रंगमहल में साधक बनकर घूमें
नयनों से मलहार बहे माँ, दादर पर मन झूमे
भोर भैरवी संग बिताएँ, सांझहु दीपक गाएँ
हम सरिता सम बन जाएँ।
हे वीणा की धरिणी, हमको वीणामयी बना दो
ज्ञानरूपिणी मेरे मन में ज्ञान की ज्योत जगा दो।
कण्ठासन पर आन विराजो इतना ही वर चाहें
हम सरिता सम बन जाएँ !

जय माँ शारदे !